Milind Gaba became a Father: पॉपुलर सिंगर मिलिंद गाबा बने जुड़वां बच्चों के पिता, परिवार में आई खुशियों की बहार

Milind Gaba became a Father: प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर और परफ़ॉर्मर मिलिंद गाबा अब दो नन्हे फरिश्तों के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और जानी-मानी फैशन व्लॉगर प्रिया बेनीवाल ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को कपल ने एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ा दी।

मिलिंद और प्रिया ने अपनी पोस्ट में एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जिसमें दो मासूम नवजात शिशु—एक नीले और एक गुलाबी कपड़े में लिपटा हुआ—नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ प्रिया ने एक बेहद भावुक कैप्शन लिखा: “कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, लेकिन अब हम इससे ज्यादा क्या मांग सकते हैं। हमें दो जादुई चीज़ों का आशीर्वाद मिला है। जय माता दी।”

इस खूबसूरत खबर के सामने आते ही फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने ढेरों शुभकामनाएं दीं। कॉमेडियन भारती सिंह, सिंगर तुलसी कुमार, और एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सहित कई नामचीन हस्तियों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर नई जिम्मेदारियों की शुरुआत पर प्रिया और मिलिंद को ढेरों बधाइयां दी हैं।

Milind Gaba became a Father: also read- Kaushambhi: बेसहारा हरिराम को मिला सहारा, वृद्धाश्रम संचालक आलोक रॉय ने फिर जगाई मानवता की लौ

गौरतलब है कि मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने 16 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। आज, दो नए मेहमानों के आगमन से उनका परिवार और भी खूबसूरत हो गया है। टीम की ओर से भी मिलिंद और प्रिया को ढेरों शुभकामनाएं—आपके जीवन में हमेशा ऐसे ही खुशियों की रौनक बनी रहे!

Related Articles

Back to top button