Amethi News-बाजार शुकुल से जिला मुख्यालय तक परिवहन सेवा संचालित कराने की नोडल अधिकारी से की गयी मांग

Amethi News-सचिव उत्तर प्रदेश सरकार एवं नोडल अधिकारी नेहा जैन द्वारा आकांक्षी ब्लाक बाजार शुकुल का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने गौआश्रय स्थल, महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन,कम्पोजिट विद्यालय महोना,का निरीक्षणोपरान्त आकांक्षी ब्लाक बाजार शुकुल, में अभिलेखों के निरीक्षण सहित ब्लाक परिसर में स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाई, एवं तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैबरुम, एक्स-रे रुम,टीबी कक्ष,लेबर रूम आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।इसी बीच स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा नोडल अधिकारी को एक पत्र दिया गया जिसमें ब्लाक बाजार शुकुल से जिला मुख्यालय तक परिवहन सेवा संचालित कराने एवं बस अड्डा हेतु आरक्षित भूमि पर बस अड्डा बनवाये जाने की मांग की गई है।
ध्यातव्य है कि अमेठी जनपद की स्थापना वर्ष 2010में हुई थी। किन्तु जनपद के अंतिम क्षोर पर स्थित यह ब्लाक तमाम प्रयास के बावजूद परिवहन सेवा से वंचित ही रहा। नोडल अधिकारी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए परिवहन सेवा संचालित कराने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर सीडीओ सूरज पटेल,डीडीओ वीरभानु सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also-Bhopal News-इंदौर की रफ्तार अब मेट्रो के साथ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Related Articles

Back to top button