Jabalpur News- माँ नर्मदा जी की स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखना ही सबसे बड़ी सेवा है : मप्र जन अभियान परिषद

Jabalpur News- मध्य प्रदेश जन अभियान पारिषद जिला जबलपुर द्वारा नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं ज़न जागरूकता यात्रा ग्राम घुसौर में पहुची यात्रा का स्वागत कलश यात्रा के माध्यम से किया गया l संवाद चौपाल कार्यक्रम परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह, परिषद् के सलाहकार शिव नारायण पटेल, सरपंच सुशील चौबैे, सम्भाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक घनश्यामेश्वर दयाल रायपुरिया एवं परिषद् के समस्त विकासखंड समन्वयक की उपस्थिति में आयोजित की गई।

जल चौपाल बैठक मे उपस्थित अतिथियों ने मां नर्मदा जी के चित्र पर पूजन अर्चन किया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन प्राप्त हुआ, परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने नर्मदा जी के पूर्ण संरक्षण, संवर्धन हेतु नर्मदा परिक्रमा पथ सर्वेक्षण यात्रा के उदेश्य एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के प्रति उद्बोधन दिया माँ नर्मदा सदानीरा बनी रहे, निर्मलता, स्वस्थता उनके सुपोषण में आम जन की सक्रिय भूमिका हो इस हेतु आह्वान किया l विधायक नीरज सिंह ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा अभियान में सभी से जुड़कर सहयोग की अपील की संवाद के पश्चात्य सभी अतिथि उपस्थित जन पद यात्रा करते हुए नर्मदा जी के घाट पहुंच कर आरती पूजन किया गया, तथा यात्रा विराम की गई l यात्रा में जिला की नवाँकुर संस्थाएं, मेंटर्स, बरगी ब्लॉक की प्रस्फुटन समितियों छात्रो की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

Jabalpur News- Read Also-Kushinagar News-मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक , दिए आवश्यक निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button