Guna News-गुनाः 80 मरीजों की जांच, 36 को मिलेगा नया उजाला

Guna News-जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंतर्गत रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन गुना में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर संयोजक विकास जैन ने बताया कि इस नेत्र शिविर में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी से आए वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनिल पटेल और उनकी चिकित्सा टीम द्वारा 80 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 36 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें ऑपरेशन के लिए लटेरी स्थित सदगुरु चिकित्सालय भेजा गया है। अब इन मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के बाद नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ रोटरी क्लब के संस्थापक पाल पी. हेरिस एवं ब रनछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष जितेंद्र खुराना, वरिष्ठ रोटेरियन शिखर चंद जैन, प्रदीप लोढ़ा, प्रवीण सोमानी, शंभूनाथ तिवारी व शिविर संयोजक विकास जैन उपस्थित रहे। शिविर के दौरान सदगुरु सेवा संघ के सहायक नितेश सेन, जीतू पाठक, मिलन वघेल, जितेंद्र जादौन सहित रोटरी क्लब के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से सेवाकार्य में जुटे रहे। शिविर में न केवल जांच, बल्कि मरीजों को नि:शुल्क चश्मे, दवाइयां, भोजन व रुकने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई। यह शिविर रोटरी क्लब की सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

Guna News-Read Also-Amethi News-डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Related Articles

Back to top button