Bhopal- नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत

Bhopal- मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में रविवार शाम को एक ही परिवार के तीन युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक दोस्तों के साथ रामनगर में नर्मदा तट पर घूमने के लिए आए थे। इस दौरान तीनों नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने करीब तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि रविवार शाम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि तीन युवक नर्मदा नदी में डूब गए हैं। होमगार्ड की टीम और प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते मौके पर पहुंचे और करीब 45 मिनट की तलाश के बाद तीनों युवकों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवम उइके (31), राकेश उइके (24) और नवीन उइके (18) के रूप में हुई। ये तीनों रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये आपस में रिश्तेदार भी थे।

एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूबे

हिरदेनगर चौकी के एएसआई शिवशंकर राजपूत ने बताया कि रमपुरी गांव से नौ युवकों का एक ग्रुप रविवार को रामनगर घूमने के लिए आया था। ये लोग पहले रामनगर महल घूमे और फिर शाम को करीब पांच बजे नर्मदा नदी में नहाने गए। इस दौरान नवीन नदी में दूर चला गया और वहां गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिवम और राकेश भी पहुंचे और वे भी डूब गए।

Related Articles

Back to top button