Patna News-कांग्रेस राज में चुनाव आयुक्तों को मिलता था ‘मैच फ़िक्सिंग’ पुरस्कार : सम्राट चौधरी

Patna News-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव में ‘मैच फ़िक्सिंग’ के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है। शनिवार काे मीडिया से बातचीत के दाैरान उन्होंने कहा कि जो हारता है, वही ऐसी बातें करता है। असल में ‘मैच फ़िक्सिंग’ तो कांग्रेस के शासनकाल में होती थी, जब मुख्य चुनाव आयुक्तों के पद से रिटायर होने के बाद सत्तारूढ दल के प्रति वफादारी का पुरस्कार उन्हें तुरंत दिया जाता था।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बतायें कि 1967 से 2009 तक कांग्रेस राज में जो 7 मुख्य चुनाव आयुक्त हुए, उनमें से 2 पूर्व चुनाव आयुक्तों को राज्यपाल, 3 पूर्व चुनाव आयुक्तों को पद्म विभूषण और एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को केंद्रीय मंत्री बनाना, क्या ‘मैच फ़िक्सिंग’ का पुरस्कार था?

उन्हाेंने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद से पूछना चाहिए कि बिहार में उनके राज में मतपेटी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिन्न कैसे निकलता था?

सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी (इंडिया)गठबंधन को जहां जनता नकार देती है, वहां वे ‘मैच फ़िक्सिंग’ का रोना रोते हैं और चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। वे अपनी जीत को ‘लोकतंत्र की जीत’ और अपनी हार को ‘मैच फ़िक्सिंग’ बता कर जनता को धोखा देते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार की यात्रा में राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया कि बिहार में कांग्रेस गठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए मुंह छिपाने के लिए अभी से ‘मैच फ़िक्सिंग’ का फर्जी नरेटिव बना रहे हैं। यदि जनता पर भरोसा है तो कांग्रेस अपनी सरकारों से इस्तीफा दिलवा कर चुनाव करवाए। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है।

Patna News-Read Also-Mau News-काशी दास बाबा की पूजा में बैठ पूजन देख रहें पूर्व ग्राम प्रधान रमेश राय को गोली मारकर किया घायल

Related Articles

Back to top button