French Open 2025: फ्रेंच ओपन जीतकर कार्लोस अल्काराज ने बटोरी तगड़ी रकम, IPL चैंपियन RCB से भी ज्यादा इनाम में मिला पैसा!

French Open 2025: टेनिस कोर्ट पर रविवार को इतिहास रचा गया। 22 वर्षीय स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी यानिक सिनर को फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में हराकर पुरुष एकल खिताब जीत लिया। पांच घंटे 29 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में अल्काराज ने दो सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की।इस मुकाबले ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि अल्काराज के बैंक अकाउंट को भी भारी-भरकम इनाम से भर दिया।

फ्रेंच ओपन की प्राइज मनी: अल्काराज पर पैसों की बरसात

इस शानदार जीत के लिए कार्लोस अल्काराज को €2.55 मिलियन (लगभग ₹24.94 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। इससे उनकी कुल करियर कमाई अब $44.7 मिलियन (करीब ₹373 करोड़ रुपये) हो गई है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने दिग्गज पीट सैम्प्रास को पीछे छोड़ते हुए सातवें सबसे अधिक कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं फाइनल में पराजित हुए यानिक सिनर को भी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा। उन्हें रनर-अप के तौर पर €1.35 मिलियन (लगभग ₹13.20 करोड़ रुपये) मिले। उनकी कुल करियर कमाई अब $41.5 मिलियन हो गई है।

IPL विजेता RCB को कितनी इनामी राशि मिली?

इस साल यानी IPL 2025 में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन खिताबी जीत के बदले RCB को कुल ₹20 करोड़ की इनामी राशि मिली — जो पूरी टीम और स्टाफ में बांटी जाएगी।जबकि दूसरी ओर, अल्काराज अकेले ही ₹25 करोड़ के करीब राशि जीतकर IPL चैंपियन टीम से भी आगे निकल गए

क्या कहता है यह अंतर?

यह तुलना एक दिलचस्प नजरिया पेश करती है कि कैसे एक व्यक्तिगत खेल (टेनिस) में एक खिलाड़ी को इतनी बड़ी राशि मिलती है, जबकि टीम स्पोर्ट (क्रिकेट) में जीत का इनाम पूरी टीम के बीच बांटा जाता है।

French Open 2025: also read- Anurag Kashyap and Ekta Kapoor Controversy: नेटफ्लिक्स कंटेंट को लेकर अनुराग कश्यप और एकता कपूर के बीच तकरार, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जहां IPL भारत और दुनिया भर में करोड़ों दर्शकों का दिल जीतता है, वहीं टेनिस जैसे खेलों में प्रति खिलाड़ी की कमाई का स्तर कहीं अधिक हो सकता है, खासकर जब बात ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स की हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button