Amethi News-तिलोई नसरतपुर में रोजगार मेले का आयोजन आज
Amethi News-जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी बताया कि जनपद के जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के संयुक्त तत्वाधान में 10 जून 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे डी0बी0एस0 निजी आई0टी0आई0 नसरतपुर, तिलोई में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करने के साथ ही 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए योग्यता के अनुरूप इच्छुक कम्पनी में आवेदन कर सकते है तथा रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।
Amethi News-Read Also-Amethi news: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण