New Delhi- शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्‍स 769 अंक लुढ़का

New Delhi-मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के बीच हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी है।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 769.20 अंक यानी 0.94 फीसदी लुढ़ककर 80,922.77 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 233.30 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 24,654.90 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स एक समय 1,337.39 अंक की गिरावट के साथ 80,354.59 के स्‍तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 415.2 अंक फिसलकर 24,473 अंक पर पहुंच गया था। इसके अलावा एशियाई शेयर बाजार में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग भी नुकसान में रहे। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 30 शेयर वाला बीएसई का सेंसेक्स 823 अंक गिरकर 81,691.98 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button