HardoiNews- CNG भरवाने को लेकर विवाद, महिला ने सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर, FIR दर्ज

HardoiNews- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक CNG पंप पर कार में गैस भरवाने के दौरान हुए मामूली विवाद ने तब हिंसक मोड़ ले लिया जब एक महिला ने सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी।

जानकारी के मुताबिक, कार सवारों को पंप कर्मी ने सुरक्षा नियमों के तहत वाहन से नीचे उतरने को कहा। इस पर कार में बैठी महिला अरीबा खां और उसके साथ मौजूद हुस्नबानो और एहसान खां ने विरोध किया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि अरीबा खां ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।

पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर जब्त कर ली और तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

 

आरोपियों पर दर्ज हुई FIR:

  • अरीबा खां
  • हुस्नबानो
  • एहसान खां

पुलिस के अनुसार, घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर लाइसेंसी थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता है, वहीं CNG पंप कर्मचारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button