Up News- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अषाढ़ी मेला के मद्देनजर शीतला धाम मंदिर परिसर का भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा…

Up News- अषाढ़ी मेला के अवसर पर थाना कड़ाधाम क्षेत्रांतर्गत माता शीतला धाम मन्दिर में श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर परिसर व आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अषाढ़ी मेला के दौरान गंगा घाट पर भी अत्यधिक भीड़ रहती है इस सम्बन्ध में महोदय द्वारा गंगा घाट पर समुचित पुलिस प्रबंधन एवं गोताखोरों आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया तथा श्रद्धालुओं के सुविधा पूर्ण ढंग से आवागमन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अषाढ़ी मेला को सुरक्षित एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु की गयी पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में मेला प्रबन्धन समिति के सदस्यगण, पुजारी एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गई। इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को सजग एवं संवेदनशील रहकर ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी सिराथू, थानाध्यक्ष कड़ाधाम सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button