Champawat Mega Cleanliness: चंपावत में 22 जून को होगा वृहद स्वच्छता अभियान

Champawat Mega Cleanliness: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में आगामी 22 जून को जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में एक वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को जिला न्यायालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनुज कुमार संगल ने की।

बैठक में नगर निगम/पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि यह स्वच्छता अभियान माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जन-जागरूकता और विभागीय समन्वय की भावना के साथ संचालित किया जाएगा।

स्वच्छता से जन-जागरूकता तक
जिला जज श्री संगल ने कहा, “स्वच्छता अभियान केवल कूड़ा हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को सशक्त करने का माध्यम है।” उन्होंने सभी विभागों से परस्पर तालमेल के साथ अभियान को प्रभावशाली ढंग से संचालित करने की अपील की।

चार टीमों का गठन, विभागों को सौंपे गए दायित्व
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद मुख्यालय सहित चार अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें गठित की जाएंगी, जिनमें संबंधित क्षेत्र के पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

विभिन्न विभागों को निम्नलिखित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:

नगर निगम/पालिका – सफाई उपकरण, वाहन एवं जनशक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

स्वास्थ्य विभाग – प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सकीय टीमों की तैनाती करेगा।

शिक्षा विभाग – स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता जागरूकता में सक्रिय रूप से जोड़ेगा।

महत्वपूर्ण अधिकारी बैठक में रहे शामिल
इस बैठक में सिविल जज (एसडी) एवं प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रश्मि गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता, जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे, सीटी मैनेजर महेश चौहान समेत अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button