GarhwaNews- शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने रचाया खौफनाक साजिश, पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट
GarhwaNews- गढ़वा ज़िले के बाहोकुदर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज 36 दिनों बाद अपने ही पति की ज़िंदगी छीन ली।
आरोप है कि पत्नी सुनीता सिंह ने पहले पति से ही कीटनाशक मंगवाया और फिर उसी ज़हर को खाने में मिलाकर उसे परोस दिया। ज़हर खाने के कुछ ही देर बाद पति की हालत बिगड़ने लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुरुआत में सुनीता ने अपने बचाव में सास पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया।
पुलिस ने सुनीता सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
इस घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है और लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर एक नई नवेली दुल्हन इतने खौफनाक कदम तक कैसे पहुंच गई?



