Haldwani- रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

Haldwani: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109, पूर्व में एनएच-87) पर क्वारब पुल के पास सक्रिय भूस्खलन क्षेत्र के चलते 3 जुलाई तक रात्रिकालीन यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, जिसमें हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष श्री आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि एनएच-109 के किलोमीटर 56, क्वारब पुल के समीप लगभग 200 मीटर क्षेत्र में भूस्खलन जोन विकसित हो गया है। लगातार मलबा और बोल्डर गिरने के कारण यह मार्ग रात्रिकालीन यातायात के लिए अत्यंत असुरक्षित हो गया है।

यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र में हिल कटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसके लिए पोकलैंड मशीन, जेसीबी और टिप्पर लगाए गए हैं। कार्य के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हेतु रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है।

Haldwani: also read- West Bengal: कोलकाता में BJP की बाइक रैली पर बवाल, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव

इस अवधि में वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों — अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक तथा खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग — का उपयोग कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Related Articles

Back to top button