Manjhanpur (Kaushambi): पत्रकारों के ऊपर हो रहे फर्जी मुकदमे को लेकर पत्रकारों ने अपर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Manjhanpur (Kaushambi): न्यूज़ प्रेस क्लब एवं अन्य पत्रकार संगठन के लोगों ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए कहा कि जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी उत्पीड़न कार्यवाही होगी तो कौशांबी के पत्रकार अपनी हुंकार प्रदेश स्तर पर भी भरेगे यदि न्याय नहीं मिला तो धरना एवं प्रदर्शन जैसे क्रांतिकारी कदम भी उठाने में पीछे नहीं रहेंगे इसी क्रम में न्यू प्रेस क्लब के तत्वाधान मे पत्रकारों ने एक बैठक कर वरिष्ठ पत्रकार राम बदन भार्गव जो की पूर्व प्राचार्य इंटर कॉलेज रहे और उनकी उम्र भी लगभग 70 वर्ष के करीब है जिनके ऊपर थाना पैसा में एक बनावटी एवं मनगढ़ंत अपहरण का मुकदमा उनके व उनके भतीजे के नाम कर दिया इसी तरह थाना मंझनपुर में मोहम्मद नसीम के विरुद्ध भी मुकदमा कायम कर दिया गया जबकि पूर्व एवँ वर्तमान की सरकारे और वर्तमान पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने कार्यभार ग्रहण करते ही पत्रकारों के संबंध में और उनके हितों की रक्षा के संबंध में अपना बयान प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया था किंतु ऐसा लगता है की प्रदेश सरकार व प्रदेश स्तर पर बैठे आला अफसर के बयान केवल हवा हवाई तक ही सीमित है क्योंकि पत्रकारों के विरुद्ध प्रथम शिकायत की जांच के उपरांत ही प्राथमिकी की दर्ज की जाए यह वक्तव्य प्रदेश के मुखिया भी दे चुके हैं और अन्य कई जिम्मेदार नेताओं ने राजनीतिक भाषण भी दिया था किंतु यहां पर बिना जांच किए हुए ही पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई जिससे कौशांबी जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और अपने रोष का इजहार करते हुए डायट मैदान में बैठक कर सर्व संम्मत से निर्णय लेते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पत्रकारों की मान सम्मान एवं सुरक्षा की मांग किया तथा कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा ज्ञापन लेने के बाद अधिकारी दव्य द्वारा पत्रकारों को आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार को बिना गुनाह साबित हुए उनपर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी पत्रकारों ने भार्गव के संबंध में मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराये जानेकी भी मांग किया है
अधिकारीयो को ज्ञापन सौंपते समय न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ला पीड़ित राम बदन भार्गव मोहम्मद नसीम महेंद्र मिश्रा जिया रिजवी धनंजय सिंह उत्तम मिश्रा सुशील कुमार नितिन अग्रहरि सुशील केसरवानी एवं पुष्पेंद्र प्रताप सिंह आदि दर्जनों से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया|

Related Articles

Back to top button