Sitare Zameen Par: ‘सितारे ज़मीन पर’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार उड़ान जारी
Sitare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज़ के 10 दिन पूरे कर लिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।
कड़ी टक्कर के बावजूद बनी पकड़
फिल्म को काजोल की ‘मां’ और विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ जैसी फिल्मों से टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी है और दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। यह फिल्म आमिर खान के लिए एक शानदार कमबैक साबित हो रही है।
दूसरे मंगलवार को 4 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसका भारत में कुल कलेक्शन 130.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
आमिर और जेनेलिया की नई जोड़ी
इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है। जेनेलिया ने आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है, जबकि आमिर एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन के रोल में नजर आ रहे हैं।
भावनात्मक विषय और दमदार निर्देशन
‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। आमिर खान ने इस फिल्म को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की संवेदनशील कहानी और बेहतरीन अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
Sitare Zameen Par: also read- Aamir Khan reacts on his relationship: आमिर खान ने फातिमा सना शेख संग रिश्ते की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
आमिर की वापसी को मिला दर्शकों का सलाम
आमिर खान लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे हैं और ‘सितारे ज़मीन पर’ ने यह साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम अब भी कायम है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर लगातार हो रही कमाई और सकारात्मक दर्शक प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण हैं कि यह फिल्म एक यादगार वापसी बन चुकी है।