HP Cloudburst devastation: अब तक 33 लोग लापता, 18 की मौत, वायुसेना से मांगी गई मदद
HP Cloudburst devastation: हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात भारी तबाही मच गई जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में 17 स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। मंडी जिले में 15, कुल्लू और किन्नौर जिले में एक-एक स्थान पर बादल फटने की खबर है। इस आपदा के चलते अब तक 18 लोगों की जान चली गई है, जिनमें से 16 मौतें अकेले मंडी में हुई हैं, और 33 लोग अभी भी लापता हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
आपदा के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। 332 से अधिक लोगों को अब तक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज, संचार सेवाएं ठप
मंडी जिले में भारी नुकसान हुआ है। 24 घर और 12 गोशालाएं पूरी तरह से मिट्टी में मिल गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो चुकी है। कुकलाह के पास पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया, कई पुल ध्वस्त हो गए और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
मानसून में अब तक 51 की मौत, 103 घायल
20 जून से 1 जुलाई तक के मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में अब तक 51 लोगों की मौत, 103 लोग घायल और 22 लोग लापता हो चुके हैं। कुल मिलाकर राज्य को 28,339.81 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लिया स्थिति का जायजा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्याठी गांव और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वायुसेना से मदद मांगी गई है और अब रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज़ किया जा रहा है। बिजली और जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और बिजली बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
जयराम ठाकुर ने की तत्काल राहत और रेस्क्यू की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बाखली और कुकलाह के लोगों से मुलाकात कर राहत का भरोसा दिलाया। जयराम ठाकुर ने सरकार से 24 घंटे रोपवे सेवा शुरू करने, राशन व दवाइयों की आपूर्ति और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ करने की मांग की।
प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा
सरोआ पंचायत के उप प्रधान देवेंद्र राणा ने बताया कि अब तक केवल पटवारी ही मौका देखने आया है। न टेंट मिले हैं, न फौरी राहत। ग्रामीणों ने बेघर हुए लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की तत्काल व्यवस्था की मांग की है।
बगस्याड़ में पैदल चलकर पहुंचे जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर पैदल चलकर सराज के बगस्याड़ क्षेत्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र से हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं और प्रशासन से बुजुर्गों व बीमारों को प्राथमिकता से बाहर निकालने का आग्रह किया गया है।
HP Cloudburst devastation: ALSO READ- Sitare Zameen Par: ‘सितारे ज़मीन पर’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार उड़ान जारी
विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में किया निरीक्षण
सदर विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और नगर निगम व प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने टारना में बने लिंक रोड की निर्माण गुणवत्ता की जांच के भी आदेश दिए।