Prayagraj news: सीएचसी कौड़िहार का औचक निरीक्षण, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जताई कड़ी नाराजगी
Prayagraj news: मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), कौड़िहार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कई व्यवस्थाओं में खामियाँ पाई गईं, जिस पर मंडलायुक्त ने गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
इमरजेंसी और महिला वार्ड में अव्यवस्था
निरीक्षण के समय इमरजेंसी कक्ष में गंदगी पाई गई और महिला वार्ड में पंखा खराब मिला। महिला वार्ड में कोई भी महिला भर्ती नहीं थी। पंखे को इन्वर्टर से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गर्मी से मरीजों को राहत मिल सके।
बाहरी व्यक्ति द्वारा एक्स-रे संचालन, एक्स-रे टेक्नीशियन अनुपस्थित
एक्स-रे कक्ष में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा एक्स-रे कार्य करते हुए पाया गया, जिससे मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अस्पताल में कार्य करते हुए न पाया जाए, अन्यथा संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक्स-रे टेक्नीशियन श्रीमती वंदना सिंह अनुपस्थित थीं, जबकि उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर पाए गए। इस पर मंडलायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
डॉक्टर और नर्स भी गैरहाजिर
चिकित्साधिकारी डॉ. फिरोज आलम 1 जुलाई 2025 से अनुपस्थित चल रहे हैं। वहीं स्टाफ नर्स श्रीमती सर्वदा यादव भी मौजूद नहीं थीं। बताया गया कि वे कॉल्विन अस्पताल में अटैच हैं, जिस पर मंडलायुक्त ने अटैचमेंट आदेश की कॉपी प्रस्तुत करने को कहा।
जननी सुरक्षा योजना और टीकाकरण की समीक्षा
मंडलायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 80% लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है और शेष को शीघ्र भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशुओं को हेपेटाइटिस बर्थ डोज एवं विटामिन ‘K’ देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
सुविधाओं में सुधार के निर्देश
-
महिला वार्ड में इन्वर्टर से पंखा जोड़ा जाए।
-
ओपीडी में मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था हो।
-
पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
-
टीकाकरण सत्रों के लिए यूविन पोर्टल से ड्यू लिस्ट तैयार की जाए और सेवाओं का नियमित अपडेट हो।
-
बायो-मेडिकल वेस्ट (BMW) और संक्रमण नियंत्रण (Infection Prevention) के नियमों का पालन किया जाए।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
मंडलायुक्त ने अस्पताल अधीक्षक को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार नहीं लाया गया, तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
Prayagraj news: also read- Prayagraj news: सीएचसी कौड़िहार का औचक निरीक्षण, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जताई कड़ी नाराजगी
निरीक्षण में अधिकारीगण उपस्थित
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मंडलीय एनएचएम टीम भी उपस्थित रही।