Bollywood news: अक्षय-सैफ की जोड़ी फिर करेगी धमाल, प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म को मिला टाइटल ‘हैवान’
Bollywood news: करीब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता – अक्षय कुमार और सैफ अली खान – एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं। दोनों एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन कर रहे हैं प्रियदर्शन, जो पहले भी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म का नाम होगा ‘हैवान’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय और सैफ की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का टाइटल इसकी कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाता है और यह दर्शकों को एक नया और इंटेंस सिनेमाई अनुभव देगा।
प्रियदर्शन की वापसी थ्रिलर जोनर में
प्रियदर्शन, जिन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, और ‘दे दना दन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं, अब इस थ्रिलर के जरिए एक अलग जॉनर में वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी।
रिलीज़ डेट पर अभी सस्पेंस बरकरार
फिल्म की रिलीज़ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो ‘हैवान’ को 2026 के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
‘टशन’ के बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय-सैफ
अक्षय और सैफ को आखिरी बार साथ में 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। इसके अलावा, दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) और ‘कीमत’ (1998) जैसी कई हिट फिल्में साथ की हैं।
Bollywood news: also read- Prayagraj news: सीएचसी कौड़िहार का औचक निरीक्षण, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जताई कड़ी नाराजगी
फैंस में जबरदस्त उत्साह
अक्षय-सैफ की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है और ऐसे में दोनों को फिर एक साथ स्क्रीन पर देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। फिल्म ‘हैवान’ से दर्शकों को एक दमदार थ्रिलर और पुराने दिनों की झलक दोनों की उम्मीद है।