New delhi- दिल्ली से मोहर्रम पर घर लौटते समय लापता हुआ युवक, परिजन बेहाल

New delhi- दिल्ली से अमेठी लौटते समय युवक लापता, पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

New delhi- मोहर्रम का त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली से घर लौट रहा युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।अनेक जगह पर तलाश करने के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला। परेशान परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुरुवार को थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रकरण थाना क्षेत्र के किसनी ग्राम पंचायत के बूढ़नपुर से जुड़ा हुआ है। यहां के निवासी इरशाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद अकलीम दो जुलाई बुधवार की शाम चार बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सद्भावना एक्सप्रेस में सवार होकर अमेठी के लिए निकला था। उसके साथ दो दोस्त जगदीश पुर थाना क्षेत्र के मुबारक निवासी कैफ और हारीमऊ निवासी गुफरान भी थे।बताया गया कि ट्रेन गुरुवार की सुबह पांच बजे निहालगढ़ स्टेशन पहुंची थी, लेकिन युवक वहां नहीं मिला।

जब परिजनों ने उसके साथियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता जताई, बाद में बताया कि अकलीम लखनऊ स्टेशन तक उनके साथ था, उसके बाद से लापता है।युवक के घर मोहर्रम की तैयारी चल रही थी, लेकिन उसके न पहुंचने से परिवार परेशान है। युवक की खोजबीन में वे दर-दर भटक रहे हैं।पिता इरशाद ने बेटे की तलाश के लिए थाने में तहरीर दी है।थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि घटना रेल विभाग से संबंधित है फिर भी पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button