Birmingham Test: DRS विवाद पर भड़के बेन स्टोक्स, यशस्वी के फैसले से नाराज दिखे इंग्लैंड कप्तान
Birmingham Test: बर्मिंघम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 180 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई।
दूसरी पारी में भारत की मजबूत शुरुआत
तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि, यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 244 रन तक पहुंच गई।
डीआरएस विवाद: स्टोक्स और अंपायर में गर्मागरम बहस
भारत की दूसरी पारी के आठवें ओवर में एक विवादास्पद घटना हुई, जब जोश टोंग की गेंद यशस्वी जायसवाल के पैड पर लगी और अंपायर शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने थोड़ी चर्चा के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया। रिप्ले में यह स्पष्ट हुआ कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी, लेकिन अंपायर ने यशस्वी के रिव्यू को मान्यता दी।
इसी बात पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नाराज हो गए। स्टोक्स का मानना था कि रिव्यू लेने की 15 सेकंड की समयसीमा खत्म हो चुकी थी और यशस्वी ने देर से रिव्यू लिया। इस मुद्दे पर स्टोक्स और अंपायर के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
स्टेडियम में हूटिंग, दर्शकों ने जाहिर की नाराजगी
डीआरएस विवाद के बाद एजबेस्टन स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड समर्थकों ने जमकर हूटिंग की। दर्शकों का भी मानना था कि यशस्वी ने देर से रिव्यू लिया, लेकिन फिर भी अंपायर ने उसे मान लिया। इससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
Birmingham Test: ALSO READ- New delhi- दिल्ली से मोहर्रम पर घर लौटते समय लापता हुआ युवक, परिजन बेहाल
राहुल और नायर पर अब बड़ी जिम्मेदारी
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। अब खेल के चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि वो पारी को और आगे बढ़ाएं और भारत को निर्णायक बढ़त दिलाएं।