Cities with higher salaries: अब इन शहरों में मिल रही है सबसे मोटी तनख्वाह, दिल्ली-मुंबई हुईं पीछे!
Cities with higher salaries: देश में बेहतर सैलरी की तलाश में युवाओं का मेट्रो शहरों की ओर पलायन आम बात रही है, लेकिन अब सैलरी के ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। Indeed के हालिया सर्वे के मुताबिक, अब हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहर तेजी से हाई-पे सिटीज के रूप में उभर रहे हैं, जहां सैलरी ग्रोथ दिल्ली और मुंबई से भी आगे निकल गई है।
1300 से ज्यादा एम्प्लॉयर्स और 2500 कर्मचारियों पर आधारित सर्वे
Indeed के इस सर्वे में देशभर के 1300 से अधिक एम्प्लॉयर्स और 2500 से ज्यादा कर्मचारियों की राय ली गई। रिसर्च में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी प्रोफेशनल्स तक की सैलरी, खर्च, जीवन स्तर और काम के दबाव जैसे अहम पहलुओं का विश्लेषण किया गया।
चेन्नई फ्रेशर्स के लिए बना टॉप डेस्टिनेशन
रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई नए करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए सबसे आकर्षक शहर बनकर उभरा है। यहां फ्रेशर्स को औसतन 30,100 प्रति माह वेतन मिल रहा है, जो अन्य बड़े शहरों की तुलना में बेहतर माना जा रहा है।
अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए हैदराबाद सबसे फायदेमंद
5 से 8 साल के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए हैदराबाद सबसे लाभदायक शहर बन गया है। यहां औसतन ₹69,700 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है, जो कि देश के बड़े हिस्सों में मिल रही सैलरी से अधिक है।
बड़े शहरों में महंगाई से परेशान कर्मचारी
दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में नौकरी के अवसर जरूर हैं, लेकिन वहां की महंगाई ने आम नौकरीपेशा की जेब पर भारी दबाव डाला है। रिपोर्ट में सामने आया कि:
-
दिल्ली में 96% कर्मचारियों का मानना है कि उनकी सैलरी शहर के खर्चों के मुकाबले नाकाफी है।
-
मुंबई में यह आंकड़ा 95% है।
-
पुणे और बेंगलुरु में क्रमशः 94% और 93% लोगों ने भी यही बात कही।
इसका मुख्य कारण है– बढ़ते किराए, महंगे ट्रैवलिंग खर्च, और रोजमर्रा की जरूरतों की बढ़ती कीमतें।
Cities with higher salaries: also read- Vaibhav Suryavanshi revealed: ‘दोहरा शतक मारने की करूंगा कोशिश’, रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी का नया लक्ष्य
कम लागत और बेहतर वेतन: युवाओं की नई प्राथमिकता
इन स्थितियों को देखते हुए अब युवाओं का रुझान ऐसे शहरों की ओर बढ़ रहा है जहां जीवन यापन की लागत कम हो और सैलरी अपेक्षाकृत बेहतर मिले। हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद अब ऐसे नए विकल्प बनते जा रहे हैं जो प्रोफेशनल्स को आकर्षक वेतन और बेहतर जीवन स्तर दे रहे हैं।