Ghosi News-मोहर्रम का जुलूस निकला शांति व श्रद्धा के साथ, बड़ा गांव घोसी में प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद
Ghosi News-मोहर्रम के अवसर पर बड़ा गांव, घोसी में शनिवार को पारंपरिक रूप से ताजियों के साथ निकला जुलूस पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण व अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान एसडीएम अशोक कुमार सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय स्वयं मौके पर मौजूद रहे और समस्त प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
जुलूस के दौरान क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस बल के साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। सभी मार्गों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, जल व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी।
ताजियों के साथ निकले मातमी जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने हिस्सा लिया। ढोल, ताशों और नौहों की गूंज के बीच लोगों ने “या हुसैन” की सदाएं बुलंद कीं। पूरे रास्ते में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा जलपान, शरबत व आराम की व्यवस्था की गई थी।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा, “समाज के सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। प्रशासन की तैयारियों को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से और मजबूती मिली, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।”
वहीं तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने भी क्षेत्र में घूम-घूमकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “प्रत्येक विभाग ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन किया, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।”
इस अवसर पर कानूनगो मतीन खान, सुधाकर, सुनील कुमार, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित इकाइयों की भूमिका भी सराहनीय रही। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक बताया।
Ghosi News-Read Also-Get rid of bad breath: क्या आपकी भी सांसों से आती है बदबू? इन तरीकों से कर सकते हैं दूर