Kaushambi News-शोषित, दलित एवं वंचित की आवाज थे किसान नेता कामरेड ऊदल- अजय राय

Kaushambi News-कौशाम्बी जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने महान समाज सेवी कामरेड विधायक ऊदल की पुण्यतिथि पर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी। महान समाज सेवी कामरेड विधायक ऊदल वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के 9 बार के विधायक रहे, जो विधायक रहने के बाद भी तमाम सुख सुविधा को छोड़कर जनता की सेवा में लगे रहते थे, विधायक कामरेड ऊदल का एक सुनहरा इतिहास रहा है,रविवार को उनकी पुण्यतिथि और पुस्तक विमोचन के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस एवं पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उनके जीवन के बारे में लिखी किताब का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक पिंडरा आदरणीय अजय राय ने किया,इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रयाग जो उनके प्रभारी राजेश तिवारी भी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में कौशाम्बी जिले के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय जिले के कार्यकर्ताओं के साथ पुण्यतिथि एवं किताब विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कौशाम्बी कांग्रेस से कोऑर्डिनेटर राजेश साहनी, जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, नगर अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय, निहाल लगभग दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Kaushambi News-Read Also-Kaushambi News-गरीब बेटियों के शादी के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button