Sonbhadra: ग्राम सभा मारकुंडी के 15 टोलो में 62 सौ पौधरोपण का रखा गया लक्ष्य
Sonbhadra: सदर विकास खण्ड के मारकुंडी ग्राम सभा में पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संचयन, हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव ने मारकुंडी ग्राम सभा के 15 विभिन्न टोलो के साथ धौराडीह वन वाटिका में कुल 62 सौ पौधरोपड़ का लक्ष्य रखा गया है,जो मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण शुद्ध वायु वातावरण के जीवन उपयोगी होगा।
Sonbhadra: also read- ‘Metro in Dino’ Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही ‘मेट्रो… इन दिनों’ की शुरुआत, कलेक्शन में भारी गिरावट
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मारकुंडी सूरज यादव ने बताया की मारकुंडी ग्राम सभा के वन वाटिका में दो हजार पौधरोपड़ का कार्य हो चुका। वहीं धौराडीह सम्पर्क मार्ग में एक हजार पौधरोपण,तेलाई पोखरा समेत विभिन्न टोलों में अब तक चार हजार पौधरोपण का कार्य वृहद रुप से चल रहा है। जो जुलाई माह के अंत तक 62 सौ पौधरोपड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा।पौधरोपड़ के कार्यक्रम में मुख्य रुप से भरत भारती, राजकुमार, प्रभावित, कांति देवी, सुनीता, केशरी देवी, रोशन लाल,विकाश इत्यादि महिला, पुरुष ग्रामीणों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं।