Grand alliance’s attack: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सियासी घमासान, विपक्ष ने बुलाया बिहार बंद

Grand alliance’s attack: बिहार में प्रस्तावित वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इसे “वोटबंदी” बताते हुए 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

राज्यभर में विरोध प्रदर्शन, ट्रेनें रोकी गईं
बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर आरजेडी समर्थकों ने श्रमजीवी और विभूति एक्सप्रेस को रोक दिया। वहीं, जहानाबाद और दरभंगा में भी ट्रेनों को बाधित किया गया। बेगूसराय में एनएच-31 पर जाम लगाया गया।

पटना और आसपास के क्षेत्रों में सड़क जाम
राजधानी पटना के मनेर में NH-30 को टायर जलाकर जाम कर दिया गया। भाकपा (माले) ने आरा-सासाराम मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हैं। पूर्णिया में पप्पू यादव समर्थकों ने सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम किया है।

राहुल और तेजस्वी का पैदल मार्च
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सुबह 9:30 बजे इनकम टैक्स गोलंबर से शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। वे वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया को लोकतंत्र से खिलवाड़ बताते हुए इस पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग करेंगे।

Grand alliance’s attack: also read- Antics of Lord Krishna: भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी निकली, भक्तों में दिखा गहरा भाव

तेजस्वी का चुनाव आयोग पर हमला
राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को “पोस्ट ऑफिस” करार देते हुए कहा, “हमने 6 जुलाई को आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button