Virat Kohli’s Test retirement: “दो दिन पहले ही मैंने दाढ़ी रंगी है” – फैंस के बीच छाया बयान

Virat Kohli’s Test retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपने 123 टेस्ट मैचों के शानदार करियर में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली के इस फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर मजेदार और भावुक बातें साझा कीं।

“हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ जाओ…”

युवराज सिंह की YouWeCan Foundation द्वारा आयोजित गाला डिनर में क्रिकेट की दुनिया के कई सितारे जुटे। इस मौके पर विराट कोहली एक वीडियो के जरिए नजर आए और बाद में वे मंच पर भी पहुंचे। गौरव कपूर ने जब उनसे पूछा कि सभी को उनकी मैदान पर कमी खलती है, तो कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तब समझ जाओ कि वक्त आ गया है।” यह बात सुनकर पूरे हॉल में ठहाके गूंज उठे।

Virat Kohli’s Test retirement: also read- Gujarat Bridge Collapsed: आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज टूटा, 9 की मौत ब्रिज टूटने से नदी में गिरे कई वाहन

2017 कटक वनडे की यादें

कोहली ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए कटक वनडे को याद करते हुए बताया कि युवराज और धोनी की उस पारी को देखकर उन्हें अपने बचपन के मैच याद आ गए। कोहली बोले, “मैंने KL से कहा था, ये वही मैच लग रहा है जो हम बचपन में टीवी पर देखा करते थे।” कोहली ने पूर्व कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, “अगर रवि भाई का साथ नहीं होता, तो टेस्ट क्रिकेट में मेरा ये सफर मुमकिन नहीं था। वो मेरे करियर का अहम हिस्सा रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button