Rojgar Mela: डायट परिसर में 14 जुलाई को होगा वृहद रोजगार मेला

Rojgar Mela: जनपद कौशाम्बी के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई, 2025 को डायट परिसर, मंझनपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

देशभर की नामी कंपनियां लेंगी भाग
इस रोजगार मेले में 30 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी जिनमें प्रमुख हैं – गौतम सोलर प्रा0 लि0, डिक्सन प्रा0 लि0, टाटा मोटर्स, एफईआईपीएस प्रा0 लि0, एसआईएस सिक्योरिटी, फुरकावा मिण्डा इलेक्ट्रिक, यजाकी इण्डिया, फियाम इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि। ये कंपनियां 2500 से अधिक रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न करेंगी।

शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचें युवा
डीएम ने जिले के सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और रिज्यूमे के साथ मेले में प्रतिभाग करें और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएं।

Rojgar Mela: also read- IND vs ENG 3rd Test at Lord’s: आज से तीसरा टेस्ट, कैसी होगी पिच की चुनौती?

वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद
इस बैठक में एडीएम शालिनी प्रभाकर, एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला, जिला कौशल प्रबंधक दीपक मौर्या व योगेन्द्र कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग कृष्ण कुमार अमर व वरिष्ठ सहायक सेवायोजन विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button