Kaushambhi news: राजकीय महाविद्यालय सिराथू, कौशांबी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
Kaushambhi news: उत्तर प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृहद वृक्षारोपण 2025 (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सिराथू, कौशांबी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय प्रसाद शर्मा द्वारा आंवला का पौधा लगाकर की गई।
सहयोग से हुआ पौधों का रोपण
इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण ने मिलकर आम, अमरूद, करौंदा, बेल, नींबू आदि फलदार पौधों का रोपण किया। पौधों की आपूर्ति गंगा पौधशाला, अलीपुर जीता से की गई। वृक्षारोपण समिति प्रभारी डॉ. उत्तम कुमार शुक्ल एवं उनके सहयोगी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. जसविंदर कौर, डॉ. विपुल सिंह की सक्रिय भूमिका इस आयोजन में महत्वपूर्ण रही।
प्रकृति संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम
प्राचार्य प्रो. संजय प्रसाद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, “हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, प्रदूषण कम होगा और भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ हवा मिल सकेगी।”
Kaushambhi news: also read- Kaushambhi theft case: सोने चांदी के जेवर नगद विदेशी मुद्रा सहित साढे छह लाख रुपए का सामान उठा ले गए चोर
उपस्थित गणमान्य शिक्षक
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी जैसे प्रो. मीरा पाल, डॉ. स्मिता पाल, डॉ. विकास चंद्र, डॉ. अय्यूब अहमद सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।