Kaushambhi news: दहेज हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Kaushambhi news: कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की दहेज हत्या का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता झिलम पुत्र सीताराम, निवासी ग्राम पूरब शरीरा, थाना पश्चिम शरीरा ने 6 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी पुत्री की ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने झिलम की तहरीर पर तत्काल एफआईआर दर्ज की। मामले में दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया गया।
त्वरित कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बड़का उर्फ मोनू पुत्र मूलचन्द्र, मूलचन्द्र पुत्र स्व. काशी प्रसाद, शीलती देवी पत्नी मूलचन्द्र, एवं भोला उर्फ अतुल पुत्र मूलचन्द्र, सभी निवासी ओसा, थाना मंझनपुर शामिल हैं।
न्यायालय ने भेजा जेल:
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
Kaushambhi news: also read- NEET JEE Success: EMRS के छात्रों ने किया कमाल, 600 से अधिक ने NEET-JEE परीक्षा में पाई सफलता
पुलिस का बयान:
मंझनपुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार, महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। आरोपियों को कानून के अनुसार कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।