Kaushambi- नगर पालिका अध्यक्ष ने कावड़ियों पर किया पुष्प वर्षा कावड़ियों के जत्थे को अंगवस्त्र देकर किया रवाना
Kaushambi- नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज (फौजी) ने कावड़ियों पर पुष्पवर्षा कर शिव भक्तों का स्वागत किया है। साथ ही कावड़ियों को प्रसाद खिला अंगवस्त्र देकर कावड़ यात्रा को रवाना किया है। पुष्प वर्षा से कावड़ियां प्रफुल्लित लग रहें थे।
सावन में जिले से हजारों शिव भक्त बाबा वैद्यनाथ दर्शन के लिए झारखंड जाते है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज (फौजी) ने कावड़ियों के स्वागत की भव्य तैयारी किया था। चैराहे के पास पहुँचते ही नगर पालिका अध्यक्ष ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद कावड़ियों को बैठकर भोजन व प्रसाद खिलाया गया। स्वागत में बरषे पुष्प से शिव भक्त भी प्रफुल्लित नजर आ रहें थे। कावड़ियों को प्रसाद वितरण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर उनको यात्रा के लिए रवाना किया है। इस दौरान बोल बम के जयकारें लगाते हुए कावड़ियों नाच गाना कर रहें थे।