Badminton Star Saina Nehwal-पति पारुपल्ली कश्यप से लिया अलगाव, बोलीं- ‘बहुत सोचने के बाद फैसला लिया’

Badminton Star Saina Nehwal-भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर साइना ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह निर्णय आपसी समझ और सोच-विचार के बाद लिया गया है।

‘हम दोनों ने मिलकर लिया फैसला’ – साइना

साइना ने एक बयान में लिखा,

“बहुत सोचने और समझने के बाद हमने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। यह हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन हम दोनों के भविष्य के लिए यह जरूरी लगा। हम एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करते रहेंगे।”

2018 में हुई थी लव मैरिज

साइना और पारुपल्ली कश्यप की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी। दोनों की मुलाकात बैडमिंटन के राष्ट्रीय कैंप में हुई थी और कई वर्षों तक दोस्ती और साथ में ट्रेनिंग के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था। ये जोड़ी खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में एक मानी जाती रही है।

फिलहाल खेल से दूर हैं दोनों

पिछले कुछ समय से साइना और कश्यप दोनों ही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से दूर हैं। साइना चोटों के चलते कोर्ट से लंबे समय तक बाहर रहीं, जबकि पारुपल्ली कश्यप भी प्रतियोगी बैडमिंटन से दूरी बना चुके हैं।

फैंस हुए भावुक, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

जैसे ही साइना का बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और खेल प्रेमियों ने आश्चर्य और दुख जताया। कुछ लोगों ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात कही, तो कई पुराने मैचों और तस्वीरों को साझा कर इस जोड़ी की यादें ताजा कीं।


महत्वपूर्ण: साइना और कश्यप दोनों ही अभी इस फैसले के बाद निजी जीवन पर ज्यादा चर्चा नहीं कर रहे हैं। फैंस और मीडिया से उम्मीद की जा रही है कि वे इस समय उनकी निजता का सम्मान करेंगे।

Badminton Star Saina Nehwal--Read Also-UPSSSC PET 2025-UPSSSC PET 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, इस बार रिकॉर्ड तोड़ 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button