Jhansi suicide case: झाँसी से दिल दहला देने वाली ख़बर: एक थप्पड़, और हमेशा के लिए थम गई राधा की ज़िंदगी

Jhansi suicide case: झाँसी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ 20 वर्षीय राधा ने मामूली कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, राधा तीन साल पहले प्रेम विवाह कर प्रेम प्रकाश के साथ रह रही थी। बीती रात वह बैड पर लेटी हुई थी और मोबाइल पर रील्स देख रही थी। इसी दौरान पति ने बाथरूम से तौलिया माँगा, लेकिन राधा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे नाराज़ होकर प्रेम प्रकाश ने बाहर आकर उसे थप्पड़ मार दिया।

बताया जा रहा है कि इस घटना से राधा बेहद आहत हुई और कुछ ही देर बाद कमरे में जाकर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं राधा के मायके वालों ने पति पर प्रताड़ना और हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button