Sonbhadra News-“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत एक दर्जन गांवों में चला पौधरोपण अभियान

Sonbhadra Newsपेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सदर विधानसभा 401 के विभिन्न बूथों पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाना है।

गुरुवार को अभियान की शुरुआत मरकरी बूथ से हुई, जहां वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. सुधीष पांडेय की स्मृति में पौधा रोपा गया। इसके बाद क्रमश: डुमरिया, नेवारी और चन्द्रपुरवा बूथों पर भी वृक्षारोपण किया गया।

संदीप मिश्रा ने बताया कि यह संकल्प लिया गया है कि सदर विधानसभा के हर बूथ पर पौधा लगाया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय किसानों ने खेती के इस मौसम में डीएपी खाद की मांग की। किसानों की इस ज़रूरत को देखते हुए श्री मिश्रा ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की अपील की।

उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी साधन समितियों पर खाद उपलब्ध है और किसान भाई सीधे संपर्क कर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं

उपस्थित गणमान्य एवं कार्यकर्ता:

इस अभियान में समाजसेवी आकाश चौहान, सत्रुधन बिन्द, विजय चौहान, धीरज कनौजिया, चन्दर जैसवाल, पृथ्वी पासवान, बरमतिया प्रजापति एवं बालगोविन्द बिन्द सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-ऊम्भा कांड की छठी बरसी पर ग्रामीणों को रोका गया, कांग्रेस ने जताया विरोध

Related Articles

Back to top button