Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने मचाया धमाल, जबरदस्त एडवांस बुकिंग, बंपर ओपनिंग का अनुमान
Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस यंग रोमांटिक ड्रामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, जो इसे साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनाती है।
‘छावा’ और ‘सिकंदर’ से पीछे, लेकिन टिकट बिक्री में आगे
‘सैयारा’ ने 3,80,847 टिकटों की बिक्री के साथ सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 3,38,565 टिकटें बेची थीं। हालांकि कम टिकट कीमतों के चलते कमाई में ‘सिकंदर’ आगे रहा। बावजूद इसके, दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर लगता है कि ‘सैयारा’ पहले ही वीकेंड में अपने 45 करोड़ रुपये के बजट को पार कर सकती है।
पहले दिन की कमाई: 14-16 करोड़ का अनुमान
सुबह के शोज में 10-15% ऑक्युपेंसी देखने को मिली, लेकिन शाम और रात के शोज में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 14 से 16 करोड़ रुपये तक का नेट कलेक्शन कर सकती है, जिससे यह 2025 की टॉप-5 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
2025 की टॉप-5 ओपनिंग फिल्में
-
छावा – 31.00 करोड़
-
सिकंदर – 26.00 करोड़
-
हाउसफुल 5 – 24.00 करोड़
-
रेड 2 – 19.25 करोड़
-
स्काई फोर्स – 12.25 करोड़
Saiyaara Box Office Collection: also read- Vaibhav Suryavanshi makes World Record: वैभव सूर्यवंशी ने रचा नया इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्टार किड्स में सबसे दमदार डेब्यू
अहान पांडे ने बॉलीवुड में एंट्री लेकर जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स को पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ की ओपनिंग अनन्या की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (12.06 करोड़) और जान्हवी की ‘धड़क’ (₹8.71 करोड़) से बेहतर है।