Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र, डीआईओएस कार्यालय पर जताया विरोध

Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ (यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन) ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के आवाहन और प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय के तहत आयोजित किया गया।

शासनादेश जारी न होने से कर्मचारियों में आक्रोश

जिला अध्यक्ष अजीत रावत एवं प्रदेशीय संरक्षक तारा सिंह के नेतृत्व में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्षों से अपनी जायज़ मांगों को लेकर शासन से संवाद कर रहे हैं। 04 अक्टूबर 2021 और 08 अप्रैल 2025 को शासन स्तर पर हुई बैठकों में उनकी मांगों पर सहमति जताई गई थी, परंतु अब तक कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ। इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति अविश्वास की भावना गहराती जा रही है।

जनपद स्तर पर ज्ञापन प्रेषण का निर्णय

प्रदेश कार्य समिति की 14 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 16 से 19 जुलाई तक राज्यभर में जनपदवार ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इसी क्रम में सोनभद्र में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।

मुख्य मांगें

ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें शामिल थीं:

  • अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किया जाए।

  • राजकीय कर्मचारियों के समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का सेवा निवृत्ति पर नकदीकरण प्रदान किया जाए।

  • शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अन्य 11 न्यायोचित मांगों पर शासनादेश जल्द जारी किए जाएं।

धरने में शामिल प्रमुख लोग

धरने में विश्वनाथ प्रसाद, राहुल कुमार, अभिषेक सिंह, मोहन मिश्रा, जितेंद्र सिंह, शंभूनाथ यादव, अजय कुमार पांडे, शशिकांत उपाध्याय, राजकुमार, रमन सिंह, अरविंद कुमार, मनीष त्रिपाठी, ब्रजेश उपाध्याय समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sonbhadra news: also read- Kaushambhi news: मंझनपुर नगरपालिका भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी, जांच की मांग तेज

संघ का आग्रह
शिक्षणेत्तर संघ ने उम्मीद जताई है कि शासन उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करेगा और लंबित शासनादेशों को जल्द निर्गत किया जाएगा ताकि कर्मचारियों का विश्वास शासन में बना रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button