Sonbhadra News-सोनभद्र में ई-रिक्शा और टोटो पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 का चालान, एक सीज
Sonbhadra News-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को जिलेभर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लगभग 80 ई-रिक्शा/टोटो का चालान किया गया, जबकि एक वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया।
इस अभियान का संचालन यातायात प्रभारी टीएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय और आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे इलेक्ट्रिक टोटो व ई-रिक्शा जो बिना नंबर प्लेट, वैध कागजात या नाबालिग चालकों द्वारा संचालित हो रहे थे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।
चौराहों पर गोष्ठी, जागरूकता का भी प्रयास
अभियान के दौरान चट्टी चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें चालकों को यातायात नियमों, वैध दस्तावेज और सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अभियान में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
-
टीएसआई भरत राय
-
सगम सिंह
-
बबलू यादव
-
एजाज खान
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी ऐसे ही अभियान चलाने के संकेत दिए गए हैं ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Read Also-Kanwar Yatra 2025: विंध्यवासिनी से जल लेकर बैजू बाबा मंदिर की ओर रवाना हुए कांवरिया