Mau News-पंडित मंगल पांडेय की जयंती पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को किया याद

Mau News-जिला कांग्रेस कमेटी मऊ द्वारा शनिवार को बुनकर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आज़ादी के अग्रदूत पंडित मंगल पांडेय की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने की। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां:

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मंगल पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुई। इस दौरान वक्ताओं ने मंगल पांडेय के बलिदान, साहस और देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा—

“पंडित मंगल पांडेय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी थे। 1857 की क्रांति का प्रारंभ उन्हीं के विद्रोह से हुआ। ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इन्फेंट्री में कार्यरत रहते हुए जब उन्होंने चर्बी लगे कारतूसों के प्रयोग का विरोध किया, तो यह साहसिक निर्णय अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बन गया। उनके बलिदान ने देश की आज़ादी की नींव रखी।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मंगल पांडेय के सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हुए देश सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहने का संकल्प लें।

 उपस्थित प्रमुख लोग:

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एडवोकेट सतीश कुमार पांडेय (प्रिंट मीडिया प्रभारी), उदयभान राय, रमन पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, विजय सिंह, मोती राम, महेंद्र प्रसाद, सईदुर रहमान, फहद कादिर, साधना श्रीवास्तव, नागेन्द्र राय, अभिषेक यादव, अमित चौबे, श्याम सुंदर राजभर सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 प्रेरणा के स्रोत बने मंगल पांडेय

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित मंगल पांडेय के विचारों और जीवन दर्शन पर चलने की शपथ ली और उन्हें देशभक्ति की अमिट प्रेरणा बताया।

Mau News-Read Also-Lucknow- मैं राहुल गांधी को नाकों चने चबवाने वाला हूं : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button