Road accident in Prayagraj: रोडवेज बस ने ऑटो को कुचला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
Road accident in Prayagraj: प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक सवारियों से भरी ऑटो को कुचल दिया। हादसा थाना से कुछ ही दूरी पर हुआ, जहां सड़क पर भीड़भाड़ के चलते चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और ऑटो को रौंद दिया।
एक की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल
इस दर्दनाक दुर्घटना में ऑटो सवार रामबाबू उर्फ सुशील शर्मा (पुत्र छेदी लाल, निवासी फतेहपुर घाट, थाना पूरामुफ्ती) की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार अन्य यात्री रीता देवी (पत्नी संतोष कुमार, निवासी बदलेपुर, थाना संदीपन घाट), जागेश्वर (पुत्र दुर्गा प्रसाद), और मारूफ अहमद (निवासी ग्राम थाना कोखराज) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन लोगों में रोडवेज चालक के प्रति आक्रोश देखा गया। भीड़ ने लापरवाह चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल था।
Road accident in Prayagraj: ALSO READ- Kaushambhi news: टेवा बाजार में पुलिस का ‘नग्न तांडव’, मकान पर कब्जा दिलाने को पुलिस ने किया बल प्रयोग
एक बार फिर रोडवेज चालक की लापरवाही उजागर
इस हादसे ने एक बार फिर रोडवेज चालकों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। तेज गति और भीड़भाड़ वाले इलाके में लापरवाही से बस चलाने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।