Amethi News-आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी की महत्वपूर्ण बैठक, पारदर्शिता के साथ सकुशल आयोजन के दिए निर्देश

Amethi News-आगामी 27 जुलाई (रविवार) को आयोजित होने वाली आरओ/एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी संजय चौहान एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की।

बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक दिनेश चंद्र जोशी ने परीक्षा संचालन से जुड़े आयोग के निर्देशों को साझा किया।

परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें:

  • परीक्षा तिथि: रविवार, 27 जुलाई 2025

  • समय: पूर्वाह्न 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

  • परीक्षा केंद्र: 13 परीक्षा केंद्र

  • कुल परीक्षार्थी: 5376

  • प्रवेश समय: सुबह 8:00 से 8:45 बजे तक


 जिलाधिकारी के निर्देश:

  • परीक्षा प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।

  • केवल अधिकृत अधिकारी ही परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन ला सकेंगे।

  • प्रवेश और निकास पर पूर्ण नियंत्रण हो; कोई भी अनधिकृत व्यक्ति केंद्र में न प्रवेश करे।

  • प्रश्नपत्रों का समय पर वितरण और सुरक्षित जमा सुनिश्चित किया जाए।

  • सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व केंद्रों की भौतिक तैयारियों का सत्यापन अवश्य करें।


 सुरक्षा के विशेष इंतजाम:

डीएम व एसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हर केंद्र पर निगरानी और चेकिंग की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। किसी भी तरह की लापरवाही पर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


 बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

  • अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता

  • अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह

  • जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी

  • समस्त उपजिलाधिकारी

  • सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट

Amethi News-Read Also-Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button