Kaushambi News-लहना ग्राम पंचायत में विकास योजनाओं की खुली लूट: एक ही कार्य का दो बार भुगतान, अफसरों की मिलीभगत उजागर

Kaushambi News-लहना ग्राम पंचायत में सरकारी विकास योजनाओं को लेकर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। गांव के रास्ते टूटे हैं, मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं, लेकिन अफसरों और जिम्मेदारों के गठजोड़ से एक ही कार्य का कई बार भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद स्थानीय अफसरों की मिलीभगत से यह धांधली संभव हो सकी है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, तुलाई के मुन्नीलाल के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए नीचे दिए गए अलग-अलग तिथियों पर छह बार भुगतान किया गया:

  • 29 सितम्बर 2024: ₹1,10,472

  • 23 अक्टूबर 2024: ₹1,98,992 + ₹38,975

  • 26 अक्टूबर 2024: ₹1,51,866

  • 5 दिसम्बर 2024: ₹75,696 + ₹56,634

कुल योग: ₹7,32,635 (केवल एक मार्ग के लिए)

इतना ही नहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत के नाम पर दो बार राशि निकाली गई, जबकि कई अन्य योजनाओं में भी धांधली की बात सामने आ रही है।

ऑल इज वेल दिखाकर सब कुछ बेहाल

ग्रामीणों का कहना है कि कागजों में सब कुछ ठीक दिखाया गया है, लेकिन गांव की जमीनी हकीकत कुछ और ही है — रास्ते जर्जर हैं, पेयजल, शौचालय, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नदारद हैं।

भ्रष्टाचार की शिकायत के बावजूद संबंधित सचिव को इनाम स्वरूप और ग्राम पंचायतों का चार्ज दे दिया गया है।


ग्रामीणों की मांग:

  1. धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए

  2. दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हो

  3. फर्जी भुगतान की राशि वसूल की जाए

  4. ग्राम पंचायत के वास्तविक विकास की मॉनिटरिंग हो

Kaushambi News-Read Also-Amethi News-आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी की महत्वपूर्ण बैठक, पारदर्शिता के साथ सकुशल आयोजन के दिए निर्देश


अधिकारियों का जवाब:

विनोद राम त्रिपाठी (मुख्य विकास अधिकारी, कौशाम्बी):

“मामला संज्ञान में नहीं था। अब जानकारी मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button