Pratapgarh: लालगंज के अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन, उठाईं कई समस्याएं

Pratapgarh: शुक्रवार को लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। यह प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ‘महेश’ और पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुँचा।

जलभराव और पर्यावरण प्रदूषण की समस्याएं उठाईं

ज्ञापन में प्रमुख रूप से तहसील परिसर में बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या का जिक्र करते हुए उसके समाधान की मांग की गई। इसके साथ ही पौराणिक स्थल घुइसरनाथ धाम में अवैध आरामशीनों के संचालन से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।

अवैध कब्जे और यातायात जाम की समस्या

ज्ञापन में लालगंज नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत की गई। साथ ही लालगंज बाजार के चौक क्षेत्र में रोडवेज बसों के ठहराव के कारण लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान कराने की मांग की गई।

डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने अधिवक्ताओं की मांगों को गंभीरता से लेते हुए लालगंज एसडीएम को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करें।

एसपी से की सुरक्षा मामलों में कार्रवाई की मांग

इसके पश्चात अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार से भी मिला। प्रतिनिधियों ने साथी अधिवक्ताओं से जुड़े जान-माल की सुरक्षा से संबंधित लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।

एसपी ने दिया आश्वासन

एसपी डा. अनिल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Pratapgarh: also read- Success of Kaushambi Police: 25 लाख रुपये के 107 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाए

प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ता

इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ‘महेश’ और पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के अलावा अधिवक्ता विश्वनाथ पटेल, दिनेश सिंह, रोशन सरोज, विपिन शुक्ला आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button