Sonbhadra News : संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस में उमड़ा जन सैलाब:लल्लन राय

Sonbhadra News : संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लल्लन राय उर्फ श्रीप्रकाश राय ने कहा कि शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर आरक्षण दिवस को समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है‌। इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फुले जी द्वारा संकल्पित आरक्षण को कोल्हापुर के परम महाराज छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने कोल्हापुर राज्य में लागू किया था। इसी दिन आरक्षण देने का शुभारंभ हुआ था। सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था, जो आगे चलकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के सप्रयासों से हमारे संविधान में एक जन अधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना और देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी ।
इसी परिप्रेक्ष्य में संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए हर वर्ष शनिवार से अधिक ऐतिहासिक अवसर और क्या हो सकता है क्योंकि विचार को सही में लागू करना ही तो सबसे बड़ा प्रभावशाली उदाहरण होता है, जो परम आदरणीय श्रीमंत्र महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने कर दिखलाया था ।

इसलिए शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा सभी जनपदों/ महानगरों के मुख्यालयों में एक सादगीपूर्ण समारोह में भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है। इसके पीछे यही मूल भावना है कि संविधान-मानस्तंभ वास्तुत पी0डी0ए0- प्रकाशस्तंभ के रूप में सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के संकल्प का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे । जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा । संविधान की ढाल है, संविधान की कवच है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने कहा कि हम सभी समाजवादियों का यह कर्तव्य है कि गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन को पहुंचने का काम करें और समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करें क्योंकि इस भाजपा सरकार में नौजवान किसान व्यापारी अल्पसंख्यक और गरीब मजदूर सभी वर्ग परेशान है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गौड ने कहा कि संविधान ही हम लोगों को यहां तक पहुंचाने का काम किया है इसलिए हम लोगों की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाने के लिए हर घर जाकर भाजपा की कलाई को खोलने का काम करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा आरक्षण दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र के कोने-कोने से आए हुए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का हम आभार प्रकट करते हैं जो इस रोपाई के समय में भी अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया ।
श्री यादव ने कहा कि हम सभी समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का काम करें ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व रमेश चंद दुबे परमेश्वर दयाल सुनील सिंह यादव ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों को जन-जन तक पहुंचने का काम करें और इस भाजपा सरकार की कमियों को बताने का काम करें क्योंकि इस भाजपा सरकार में सबसे अधिक कोई परेशान है तो वह इस देश का किसान है जो देश को अन्य देने का काम करता है ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से चौधरी यशवंत सिंह पटेल मुनीर अहमद राम भरोसे सिंह पटेल मोहम्मद सईद कुरैशी डॉक्टर रवि कुमार गौड़ बड़कू संजय यादव विजय यादव अनिल कुमार यादव सुनील गौड़ जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडे कुमारी मंदाकिनी पांडे सरदार पारब्रह्म सिंह वेदमणी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल सुरेश यादव अनिल प्रधान अशोक पटेल रमेश सिंह यादव डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल त्रिपुरारी गौड़ कुमारी निधि पांडे हिदायत उल्ला खान राजेश गौड़ विपिन श्रीवास्तव किरण निषाद अंकित राठौर सूरज सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी कृपा शंकर चौहान के साथ साइको कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button