Sonbhadra News : स्कूल मर्जर के विरोध में जाप का जुलूस निकाला कर धरना प्रदर्शन
Sonbhadra News : आरक्षण स्थापना दिवस पर आरक्षण का पूर्ण समर्थन करते हुए राजर्षी साहूजी महाराज को स्मरण करते हुए स्कूल मर्जर के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अगुआई में जुलुश निकाल नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय / कलेक्ट्रेट पहुंच धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा गया ।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 भागीरथी सिंह मौर्य प्रमुख प्रदेश महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनकी संख्या लगभग 27200 है जिसमें से कुछ स्कूलों को बन्द कर दिया गया है और धीरे-धीरे सबको बन्द करके आस-पास के विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है जिससे गांव-गरीब, किसानों, मजदूरों के बच्चों को अब 2- 5 किलोमीटर दूर जाकर शिक्षा लेनी पड़ेगी जो अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षा से वंचित करने की साजिश प्रतीत हो रही है। यह शिक्षा के अधिकार (right to education) का एवं अनिवार्य शिक्षा का खुला उल्लंघन है। सरकार यदि चाहे तो बन्द किये जा रहे विद्यालयों में यथोचित योग्य शिक्षक व आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर छात्रों की कम होती संख्या में बृद्धि की जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि सुमंत सिंह मौर्य मंडल प्रभारी वाराणसी एवं श्रीपति विश्वकर्मा मंडल सचिव ने कहा कि विद्यालयों के प्रति सरकार की क्लोजर व मर्जर की नीति से किसानों, मजदूरो, गरीबो के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे, जिससे देश कमजोर व अपंग हो जायेगा।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सरकारी स्कूल बंद कर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दे रही है, सरकारी स्कूल बंद होने से एक तरफ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों से मनमाना धन वसूला जाएगा वहीं दूसरी तरफ बहुत बड़ी आबादी रखने वाले बहुजन समाज के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे । गरीब मजदूर,किसानों के बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए जन अधिकार पार्टी मांग करती है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के क्लोजर व मर्जर वाली नीति पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाकर बन्द उक्त विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार कर पुनः शुरू कराये जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए ।
उक्त धरना प्रदर्शन में किरण सिंह कुशवाहा, विजयमल मौर्य, मंगला प्रसाद मौर्य, लक्ष्मण सिंह, जय प्रकाश, शिवनारायण मौर्य, मनोज मौर्य,विनोद कुमार मौर्य, निरंजन कुमार, मो0 आमीन, रामअशीष मौर्य प्रधान,चंद्रमा प्रसाद मौर्य, डॉ गिरजा मौर्य, चंद्रशेखर आजाद, राकेश कुमार, गुलाब,विजय, उमाशंकर, सुक्खू प्रसाद, रामचंद्र, संजय मौर्य, अशोक, भागवत,बासदेव, सुभाष, रमाशंकर सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।