Sonbhadra news: सावन उत्सव की भक्ति, हरियाली और संस्कृति से सजी अनुपम प्रस्तुति

Sonbhadra news: मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शनिवार को “सावन उत्सव” का आयोजन अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। विद्यालय परिसर इस अवसर पर भक्ति, हरियाली और भारतीय सांस्कृतिक रंगों में पूरी तरह रंगा नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने कजरी गायन, झूला गीत, मेहंदी सज्जा, हरियाली रैली, तथा शिव-पार्वती नाटिका प्रस्तुत की। विशेष आकर्षण रहे छात्रों द्वारा पहने गए कलात्मक एवं पारंपरिक परिधान, जो सावन की हरियाली, लोक रंगों और सांस्कृतिक भावनाओं का प्रतीक बने। उनके वस्त्रों की कलात्मकता और रंग संयोजन ने पूरे वातावरण को जीवंतता से भर दिया।

विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने इस अवसर पर कहा बच्चों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव ही हमारे विद्यालय की पहचान है। ऐसे आयोजनों से वे अपनी जड़ों से जुडते हैं। प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा ‘सावन केवल ऋतु नहीं, यह आत्मा को छूने वाला पर्व है। हमारे बच्चों ने जिस सुंदरता और समर्पण से प्रस्तुति दी, वह अत्यंत सराहनीय है। विद्यालय की शिक्षिकाओं के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक, धार्मिक और रचनात्मक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।

Sonbhadra news: also read– PWD road project: घटिया सड़क निर्माण पर खड़ा करा कर गरजे सदर विधायक

अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सावन माह की मंगलकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी को प्रकृति से जुड़ने, हरियाली अपनाने और संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं ऋचा पांडेय, अर्चना भट्टाचार्य, अर्चना द्विवेदी, पुष्पलता, रीति अग्रहरि, उषा गुप्ता एवं प्रिया मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button