Maharajganj: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना चौक पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
Maharajganj : महराजगंज के थाना चौक पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ज़मीन विवादों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम इन मामलों की जाँच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करे, जिससे पीड़ितों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।
उन्होंने यह भी कहा कि थाना स्तर, आईजीआरएस या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त सभी ज़मीन संबंधी शिकायतों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए। समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर इनका निपटारा किया जाए।