Entertainment news: ‘सन ऑफ सरदार-2’ की राह में रोड़ा बनी ‘सैयारा’
Entertainment news: अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों से सजी फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। ट्रेड पंडितों को भी इस फिल्म की ऐसी जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद नहीं थी। फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और यह देशभर में लगातार अच्छा कारोबार कर रही है।
‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज डेट पर फिर से मंडराए असमंजस के बादल
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ को पहले एक अगस्त को रिलीज किया जाना था। लेकिन ‘सैयारा’ की अप्रत्याशित सफलता ने अजय की टीम को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया। अब इस नई रिलीज डेट को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
स्क्रीन्स की संख्या में बड़ी कटौती संभव
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार-2’ को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब 2,500 स्क्रीन्स तक सिमटने की आशंका है। इसकी प्रमुख वजह है ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों का जबरदस्त प्रदर्शन, जो थिएटर मालिकों को अच्छा मुनाफा दे रही हैं।
थिएटर मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच टकराव
सूत्रों के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूटर्स चाहते हैं कि ‘सन ऑफ सरदार-2’ को 60% शो टाइमिंग्स मिलें, लेकिन थिएटर मालिक इससे सहमत नहीं हैं। अधिकतर सिंगल स्क्रीन थिएटर सिर्फ दिन में दो शो देने को तैयार हैं, जबकि नॉन-नेशनल चेन थिएटर भी इसी दिशा में सोच रहे हैं। वहीं, PVR Inox जैसे प्रमुख मल्टीप्लेक्स ग्रुप्स ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई है।
बातचीत जारी, समझौते की उम्मीद
फिलहाल निर्माता और थिएटर मालिकों के बीच बातचीत का दौर जारी है। अंतिम समय में किसी ठोस समझौते की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सैयारा’ ने ‘सन ऑफ सरदार-2’ के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
Entertainment news: also read- CAFA Nations Cup: भारत सीएएफए नेशंस कप 2025 में लेगा मलेशिया की जगह, ईरान और ताजिकिस्तान से होगी भिड़ंत
‘धड़क-2’ ने अपनाई अलग रणनीति
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क-2’ ने इस प्रतिस्पर्धा से दूर रहने का फैसला किया है। फिल्म महज 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। करण जौहर, जो इस फिल्म के निर्माता हैं, इस सीमित रिलीज रणनीति से संतुष्ट हैं। बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने पहले ‘केसरी-2’ के साथ भी यही मॉडल अपनाया था और इस बार भी एक टारगेटेड ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए ये योजना बनाई गई है।