Himachal News- राहुल गांधी करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का नाम फाइनल, हिमाचल के नेताओं के साथ दिल्ली में बुलाई बैठक
Himachal News- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों की नियुक्ति अब राहुल गांधी करेंगे। करीब दो महीने पहले भी राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करना चाहते थे, जो नहीं हो पाई थी, परंतु अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार चार अगस्त को दिल्ली में प्रदेश के मसलों को लेकर बैठक होगी, जिसके साथ ही यहां मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात बन जाएगी, वहीं सरकार में कुछ नए ओहदेदारों की तैनाती का रास्ता भी साफ हो जाएगा। राहुल गांधी के साथ प्रस्तावित बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्रियों सहित पूर्व पार्टी अध्यक्ष भी भाग ले सकते हैं। कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर दिल्ली में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, मगर यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी बैठक ले रहे हैं