Kaushambhi news: डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम-पभोषा एवं बढ़हरी का किया स्थलीय निरीक्षण
Kaushambhi news: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम-पभोषा एवं बढ़हरी का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इन ग्रामों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया तथा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
Kaushambhi news: also read- Parlor facial at home: शादी के लिए पार्लर जैसा ग्लो पाने का घरेलू नुस्खा, 15 दिन में पाएं निखरी त्वचा
उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में और चौकसी बढ़ाने तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्व से ही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर सुख लाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
ईं० मंजुल तिवारी