Gonda Bolero Accident: नहर में समाई बोलेरो, 11 लोगों की मौत; जिंदा बची लड़की ने सुनाई आपबीती

Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

‘पता ही नहीं चला कैसे हुआ हादसा’

इस भयावह हादसे में जिंदा बची एक लड़की ने आपबीती सुनाई। रोते हुए लड़की ने बताया कि वे सभी लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उसने कहा, “हमें पता ही नहीं चला कि कैसे अचानक यह हादसा हो गया।” उसने बताया कि गाड़ी अचानक पलट गई और सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

डूबने से हुई मौतें, दरवाजे नहीं खुले

पुलिस के मुताबिक, बोलेरो अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारी बारिश के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डूबते हुए लोगों ने कार के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं खुले, जिसके कारण वे अंदर ही फंस गए।

Gonda Bolero Accident: also read- Shibu Soren Profile: झारखंड के ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का निधन, पिता की हत्या के बाद बदली थी जिंदगी

सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।” मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button